भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी से जुडऩे लगे हैं लोग – सुनीता दुग्गल
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं निगम की चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल ने हलका नरवाना के गांव पीपलथा, धमतान साहिब, कालवन, धरौदी और शहर नरवाना का दौरा किया। सुनीता दुग्गल का गांवों में पहुंचने पर लोगों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। इस दौरान गांव धरौदी में बलबीर कश्यप और रमेश जागलान के परिवार ने भाजपा पार्टी में आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। चेयरपर्सन सुनीता दुग्गल ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कार्यशैली का ही नतीजा है कि आज हर वर्ग को हर तरह की योजना का लाभ मिल रहा है, जिससे लोगों का भाजपा पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा प्रदेश मेें एक छोटी सी नौकरी के लिए युवा को पैसे देने पड़ते थे और वह कर्जे में डूब जाता था। लेकिन भाजपा सरकार ने पूरी पारदर्शिता बरतते हुए बिना पैसे लिये नौकरी दी गई, जिससे गरीब परिवार का लड़का लगने पर वह गुणगाता नहीं थक रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए लाभान्वित योजनायें लागू की गई हैं, जिससे किसान आज खुश दिखाई दे रहा है। वहीं सुनीता दुग्गल का कोर्ट परिसर में बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया और उन्होंने सुनीता दुग्गल का समर्थन देने की हामी भरी। सुनीता दुग्गल ने कहा कि भाजपा सरकार की कार्यशैली को देखते हुए इसके साथ जुड़ें और प्रदेश में खुशहाली की गंगा देंखे। इस अवसर पर बार एसोएिसशन के प्रधान आदित्य शर्मा, पूजा गर्ग, योगेश पुनियां, बलविन्द्र धीमान, बलवान, सुनील दहिया, प्रवेश माथुर, देवेन्द्र सांगवान, दयाल धरौदी, राजीव मोर, मुकेश नैन आदि मौजूद थे।