राष्‍ट्रीय

नरवाना बस स्टैंड पर बने सार्वजनिक शौचालय की सफाई न होने से बुरा हाल

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

प्रदेश सरकार द्वारा सभी बस स्टैंडों पर सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया हुआ है, ताकि यात्री को लघुशंका के लिए परेशानी न उठानी पड़े। शौचालयों तो बनवा दिये गये, लेकिन इनकी साफ-सफाई और रख-रखाव के लिए रखे सफाई कर्मचारी काम के प्रति लापरवाही दिखाते नजर आ रहे हैं, जिस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यात्रि सुभाष शर्मा, राहुल गर्ग, अविनाश, सतबीर मोर, जगमिन्दर, राममेहर आदि का कहना है कि बस स्टैैंड पर बने सार्वजनिक शौचालय की साफ-सफाई न करने से इतना बुरा हाल है कि अंदर जाते ही आंखों में जलन होने लगती हैं, जिससे उनको वापिस ही मुडऩा पड़ता है। यही नहीं बस स्टैंड परिसर में बैठने पर शौचालय से बदबू आती रहती है, जिस कारण मुंह पर कपड़ा रखना पड़ता है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक शौचालय की दुर्दशा पिछले काफी दिनों से बनी हुई है, लेकिन रोडवेज अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे महिला यात्रियों को बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ती है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि बस स्टैंड पर बने सार्वजनिक शौचालय की नियमित सफाई करवायें, ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो।

बॉक्स
बस स्टैंड पर पिछले काफी समय से सीवरेज व्यवस्था ठप्प पड़ी हुई है, इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत भी करवाया जा चुका है। लेकिन इस मामले में अभी तक कोई कारवाई न करने से सार्वजनिक शौचालय की बुरी दुर्दशा है।
ेेकृष्ण कुमार
उप निरीक्षक, रोडवेज विभाग
नरवाना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button