गांव दनौदा में बुजुर्ग महिला-युवा मान-सम्मान प्रतियोगिता आयोजित
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव दनौदा मेें बुजुर्ग महिला, युवतियों व पुरूषों की मान-सम्मान खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें गांव की महिला-पुरूषों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए अपना जौहरर दिखाया। प्रतियोगिता में भाजपा खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नरेश नैन ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए बुजुर्गों का हौंसला बढ़ाया। आयोजक समिति के सदस्य मनजीत दनौदा ने बताया कि प्रतियोगिता में मटका रेस, 100 मीटर शूट, रिले रेस, रस्साकस्सी सहित अनेक खेल आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों का कहना था कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों का मान-सम्मान करना है। उन्होंने कहा कि इससे बुजुर्गों को अपने जवानी के दिनों की याद ताजा हो जाती है, इसके अतिरिक्त उनका शरीर भी स्वस्थ रहता है। उन्होंने खेलों के सफल आयोजन के लिए ग्रामीणों को बधाई दी, ताकि आगे भी इस प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा सके। इस अवसर पर नरेश नैन, राजेन्द्र दनौदा, सुरेन्द्र, प्रवीण, दीपक, मनजीत दनौदा, धौला, सोनू, गुरमीत, मनोज सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम ये रहे-
बुजुर्ग महिला व युवती तथा पुरूषों के आयोजित खेल में विजेता खिलाडिय़ों को नगद पारितोषक देकर उनको समनित किया गया। राजेन्द्र दनौदा ने बताया कि बुजुर्ग पुरूषों के 100 मीटर शूट में शमशेर सेढ़ामाजरा ने प्रथम व सतपाल बधावड़ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त महिलाओं की मटका रेस में वेदपति पत्नी शमशेर दनौदा कलां ने पहला, कृष्णा पत्नी शमशेर ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त 100 मीटर में संतोष पत्नी जगदीश दनौदा खुर्द ने प्रथम व वेदपति ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। रिले रेस में दनौदा खुर्द की टीम प्रथम व दनौदा कलां की टीम दूसरे स्थान पर रही। उन्होंने बताया कि प्रथम रहने वाले खिलाड़ी को 2100 रूपये व उप-विजेता को 1100 रूपये की नगद राशि देकर उनका मान बढ़ाया।