हरियाणा

जाखल रेलवे सुरक्षा व ल ने नशीली दवाईयो का पकड़ा जाखीरा

सत्यखबर जाखल (दीपक) – जाखल रेलवे सुरक्षा वल ईचांर्ज अब्दुल लतीफ के नेतृत्व मे चलाये जा २हे अभियान मे नशीली दवाओं की तस्करी करने वालो के खिलाफ चलाये गए अभियान में आज दिनांक 24/8/2019 को ट्रेन नंबर 15909 अवध असम एक्सप्रेस को समयदस बजे दौराने चेकिंग, उक्त ट्रैन के लीज VPU कोच से उतारे गए दो अदद नगों को शक के आधार पर चेक करने पर एक नग में 2490 अदद नशीली दवाइयां मिली। उक्त नग को ले जा रहा व्यक्ति नाम जिसका गुरुसेम मौके से निकल भागने में सफल रहा। जिसका फ़ोटो ड्यूटी स्टाफ सिपाही अनिल कुमार तथा हवलदार सुरेंदर सिंह द्वारा लिया गया है।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

डयूटी अधिकारी ए एस आई आर के मीना द्वारा ली गई।ओर यह बजरिये फर्द रेलवे सुरक्षा बल एक्ट 2003 की धारा 12 के तहत समय 04:30 बजे उक्त नग को कब्जा RPF में लेकर, वास्ते अग्रिम कार्यवाही के लिये राजकीय रेलवे पुलिस मोड़ को सुपुर्द किया गया। जहाँ मामला NDPs एक्ट की धारा 22/61/85 के तहत मामला आज 25/8/2019को दर्ज किया गया है।

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button