हरियाणा

जाखल रेलवे स्टेशन के पास शव मिलने से फैली सनसनी

सत्यखबर जाखल (दीपक) – राजकीय रेलवे पुलिस द्वारा जाखल रेलवे स्टेशन परिसर में प्लेटफॉर्म पर एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया है। पुलिस द्वारा शव की शिनाख्त मे मृतक के दांये हाथ पर दीप चन्द, श्री मतिओम बती देवी पंडत। लिखा हुआ मिला ।

सब रेलवे स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर माल गोदाम के पास मिला है। सोमवार सुबह आसपास के लोगों द्वारा प्लेटफॉर्म पर अधेड़ व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। लोगों द्वारा इसकी सूचना तत्काल रेलवे पुलिस को दी गई। शव मिलने से सनसनी फैल गई है।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

रेलवे पुलिस प्रभारी जगदीश चंद्र ने बताया की अधेड़ द्वारा सफेद कुर्ता धोती व जूती पहनी हुई है। शव बरामद होने पर अंतर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए टोहाना के नागरिक अस्पताल में भेजा गया है।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button