जानिए सोनिया गाँधी से क्यों मिलीं किरण चौधरी
सत्यखबर चंडीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – हरियाणा विधायक दल की नेता किरण चौधरी आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिलीं। कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें बातचीत के लिए बुलाया था। सोनिया गांधी हरियाणा में कोई भी फेरबदल करने से पहले सूबे के तमाम नेताओं से मिल रही हैं।
इससे पहले वो भूपिंदर सिंह हुड्डा से भी मिल चुकी हैं। खबर है कि वो प्रदेश के और नेताओं से भी मिलेंगी। उसके बाद ही वह कोई फैसला लेंगी। सूत्रों के अनुसार, सोनिया गांधी सूबे की इकाई में ऐसा कोई फेरबदल नहीं करना चाहती, जिसका बाद में विरोध हो।
कांग्रेस में जिन फार्मूलों पर काम हो रहा है, उनमें से एक है कि किरण चौधरी की जगह भूपेंदर सिंह हुड्डा को सीएलपी का लीडर बना दिया जाए। इससे टिकट वितरण में वो अपनी बात ज़ोरदार ढंग से रख पाएंगे। सीएलपी लीडर को बदलने की पहले भी जब बात हुई है तो किरण चौधरी ने उसका जमकर विरोध किया है। जबकि हुड्डा गुट हमेशा इस बात की कोशिश करता रहा है कि हुड्डा को सीएलपी लीडर बना दिया जाए।
बताया जा रहा है कि सोनिया गांधी ने किरण चौधरी से और बातों के अलावा सीएलपी लीडर को लेकर भी चर्चा की।
दूसरी ओर, कांग्रेस नेताओं का कहना है कि अब जल्द ही हरियाणा इकाई को लेकर कोई फैसला कर लिया जाएगा।