जिओ गीता चिकित्सा विभाग ने लगाया स्वास्थ्य जांच कैंप
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – महामंडलेश्वर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज के सानिध्य में जिओ गीता चिकित्सा विभाग के तत्वावधान में नगर के वाल्मीकि बस्ती स्थित राजकीय प्राथमिक पाठशाला में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बाल रोग विशेषज्ञ डा. लवकेश अग्रवाल ने बच्चों का स्वास्थ्य जांचा और उन्हे उचित परामर्श दिया। वहीं दंत चिकित्सक डा. हर्ष कंवल ने बच्चों के दांतों की जांच की। इस मौके पर बच्चों को दवाइयां भी मुफ्त वितरित की गई।
अपने संबोधन में जियो गीता चिकित्सा विभाग के डा. अशोक सम्राट ने कहा कि स्वामी ज्ञानानंद महाराज के परम सानिध्य में श्री कृष्ण कृपा परिवार एवं जियो गीता संस्था द्वारा सुमिरन के साथ-साथ सेवा के कार्य पूरे भारतवर्ष में किए जा रहे हैं। उसी सेवा प्रकल्प के तहत इस कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में सुविज्ञ डाक्टरों ने बच्चों का स्वास्थ्य जांचकर उन्हे उचित परामर्श देकर दवाईयां भी मुफ्त वितरित की गई हैं।
इस अवसर पर जियो गीता चिकित्सा विभाग के डा. अशोक सम्राट, रवि थनई, राधेश्याम अरोड़ा, अमिता शर्मा, दर्शन मेहता, वेदप्रकाश नंदवानी, चेतन भाटिया, पवन धवन, टेकचंद बवेजा, चिरंजीलाल थनई व अमृतपाल सिंह सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।