हरियाणा
कार्यकारी बीईओ के मकान में लगी आग, लाखों का नुकसान
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – सफीदों खंड के कार्यकारी बीईओ डा. नरेश वर्मा के मकान में मंगलवार दोपहर के समय अचानक आग लग गई। खिडक़ी से धूंआ आते देखकर पड़ौसियों ने इसकी सूचना नरेश वर्मा को दी। सूचना मिलते ही नरेश वर्मा व उसके कार्यालय के कर्मचारी मकान पर पहुंचे। सभी ने संयुक्त प्रयास से किसी तरह से आग पर काबू पाया। आग इतनी बढ़ गई थी कि वह मकान की छत तक पहुंची गई थी। डा. नरेश वर्मा ने बताया कि इस आगजनी में मकान में रखे दो बेडों में कपड़े, बड़ी एलईडी, सप्लिट एसी, मयूजिक सिस्टम व सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में उसे लाखों रूपए का नुकसान पहुंचा है। मकान में आग लगने का कारण बिजली का शार्ट-सर्किट रहा है।