हरियाणा
जिला उपायुक्त ने किया सरकार कार्यालयों का औचक निरीक्षण
सत्यखबर,टोहाना( सुशिल सिंगला )
जिला उपायुक्त ने किया टोहाना के सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण, वर्ष भर की कारगुजारी के बारे में गहनता से की जांच , खामियों में सुधार करने के दिए निर्देश। जिला उपायुक्त डाक्टर हरदीप सिंह ने शुक्रवार को क्षेत्र की अनेक सरकारी कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने टोहाना अनाज मंडी, पंचायत विकास कार्यालय और नगर परिषद सहित आधा दर्जन दफ्तरों का निरीक्षन किया जिससे अफसरों में हड़कम्प मच गया इस दौरान उपायुक्त ने कार्यालयों के वर्ष भर के रिकार्ड की जांच करने के बाद कमी मिलने पर जल्द सुधार करने के आदेश दिए! इस दौरान उन्होने एसडीएम तहसील,बीडीपीओ,नगरपरिषद के अलावा मार्किट कमेटी के कार्यालयों का ओचक निरीक्षण कर वर्ष भर के कार्याे की जांच की। जिला उपायुक्त हरदीप सिंह ने बताया कि वर्ष की कारगुजारी के बारे में एक बार ओचक निरीक्षण किया जाता है जिसके संबध में आज टोहाना के सरकारी कार्यालयों के दस्तावेजा को जांचा गया है सभी कार्यालयों में कार्य ठीक पाया गया है। इस दौरान उनके दौरे के दौरान सरकारी कार्योलयों में स्वच्छता व अधिकारियों का तत्पर रहने के सवाल पर उन्होने कहा कि अगर ऐसी बात है तो आगे से वर्ष में दो बार निरीक्षण किया जाएगा ताकि सरकारी कार्यालय चकाचोंद रहे।