हरियाणा

जींद में ब्राह्मण मंत्री डॉ अरविंद शर्मा व विधायक मुकेश शर्मा का सम्मान समारोह आयोजित

जींद 27 अक्तूबर :

जींद के सेक्टर 9 स्थित श्याम गार्डन में आज ब्राह्मण संसद द्वारा हरियाणा के सभी ब्राह्मण विधायकों का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में समाज के प्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति ने जहां आयोजकों का मनोबल बढ़ाया। वहीं प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से चुनकर पहुंचे विधायकों को भी यहां उनकी मौजूदगी ने खुशी का एहसास कराया। समारोह में पहुंचने पर ब्राह्मण संसद के प्रधान नीरज वत्स, सुनील वशिष्ठ, कुलदीप कौशिक, पवन दीक्षित, तेलू राम शर्मा, संदीप नरवाना,जुलाना सभा के प्रधान देवेंद्र शर्मा, पिल्लू खेड़ा सभा के प्रधान कश्मीरी लाल ने सभी निर्वाचित विधायकों का जहां फूल मालाओं से स्वागत किया गया। वहीं पगड़ी पहनाकर व शाल तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए केबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा के अंदर सर्व समाज के कल्याण की बात ब्राह्मण करता है। ब्राह्मणों के तेज से ही सर्व समाज का भला होगा। डॉ.अरविंद शर्मा को मेरा समाज की भलाई के लिए हर कार्य करने को 24 घंटे तैयार मिलेगा। उन्होंने कहा कि धोली की जमीन काबहुत जल्द समाधान कराया जाएगा। डा.अरविंद शर्मा ने कहा कि सरकार से ही नहीं जहां पर समाज को डॉक्टर अरविंद शर्मा की जरूरत होगी वहां वह रात को भी खड़े मिलेंगे। वहीं भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने विधानसभा चुनाव में पूरे प्रदेश मेें भाजपा का साथ देने के लिए समाज के लोगों का धन्यवाद किया और ब्राह्मण समाज के 8 विधायक चुने जाने पर शुभकामनाएं दी। मोहन लाल बड़ौली ने समाज के प्रबुद्व नागरिकों से अपील की कि वह समाज को उन्नति के रास्ते पर ले जाने के लिए युवाओं का मार्ग दर्शन करें। वहीं गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने ब्राह्मण समाज के उत्थान कार्य की शपथ ली और पूरे हरियाणा से सभी ब्राह्मणों को गुरुग्राम आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि पूरे हरियाणा में कोई भी ब्राह्मण कोई कार्यक्रम करेगा तो सबसे पहले गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा की आहुति उसमें डालेगी। उनकी मन की इच्छा है समाज के युवाओं के लिए सरकार से मिलकर कुछ ऐसा नया करने की जिससे उनके सामने आर्थिक समस्या पैदा ना हो।

Back to top button