जीवन में 21 के अंक को शुभ मानते हैं पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – चुनाव आयोग द्वारा विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित होने के उपरांत चुनावी दंगल जम चुका है और चुनावी प्रत्याशी इस दंगल में उतरने के लिए तैयार हैं। इस दंगल को जीतने के लिए उम्मीदवारों ने हिसाब-किताब भी लगाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बचन सिंह आर्य भी अंकों की गुणा-भाग करने में जुट गए हैं। बचन सिंह आर्य इस संयोग को अपने लिए शुभ मान रहे हैं। पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य 21 अंक अपने जीवन में बेहद सुखद व शुभ मानते है और वे चुनाव का ऐलान 21 तारीख को होने को लेकर काफी खुश व आश्वस्त दिखाई पड़े।
उनका कहना है कि सृष्टि की रचना में ब्रह्मदेव ने 21 अंक को शुभ माना है। उन्होंने अपने जीवन में 21 अंक के महत्व को बताते हुए कहा कि उनके बड़े बेटे एवं हरियाणा के पूर्व डिप्टी एडवोकेट जनरल रणबीर आर्य का जन्म 21 तारीख को हुआ। उनके आर्य परिवार की सभी गाडिय़ों के नंबरों का अंतिम अक्षर 21 है और उनके मोबाइल के फोन का अंतिम अक्षर भी 21 ही है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2004 के चुनावों में 43721 मतों से विजय प्राप्त की थी और उसका अंतिम अंक भी 21 ही था। आज शनिवार को विधानसभा चुनावों की तारीख के ऐलान 21 सितंबर को हुआ है और मतदान की तारीख भी 21 अक्तुबर है।
बचन सिंह आर्य कहते हैं कि उनके राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक जीवन में 21 अंक का विशेष महत्व व सहयोग रहा है और इस बार चुनाव में 21 अंक का यह संयोग उनके लिए बेहद सुखद अनुभव लेकर आने वाला है। उन्होंने कहा कि वे पार्टी के कर्मठ सिपाही हैं। विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर उनका भी दावा है। उन्हें उम्मीद भी है कि पार्टी उन्हें टिकट प्रदान करेगी और वे भारी मतों से जीत दर्ज करके मुख्यमंत्री मनोहर लाल के हाथ मजबूत करेंगेे।
बता दें कि पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य लोकसभा चुनावों में ऐन वक्त पर अपने समर्थकों से रायशुमारी करके भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की अगुवाई में सोनीपत रैली में शामिल हो गए थे और पार्टी प्रत्याशी रमेश कौशिक के लिए जमकर कार्य किया। नि:संदेह उसका लाभ पार्टी और प्रत्याशी को प्राप्त हुआ। बचन सिंह आर्य सफीदों विधानसभा क्षेत्र ही नहीं अपितू मध्य हरियाणा का एक बड़ा ओबीसी चेहरा माने जाते हैं। बचन सिंह आर्य पिछले 28 वर्षों से सफीदों विधानसभा की सक्रिय राजनीति में अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं।