जेजेपी की लोकतांत्रिक शैली व देवीलाल की नीतियों के कारण बढ़ रही है आस्था- मोनू दनौदा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव दनौदा खुर्द में जेजेपी के वरिष्ठ नेता शमशेर की अध्यक्षता में मासिक बैठक का आयोजन किया गया। जिला पार्षद व युवा नेता मोनू दनौदा ने कहा कि बैठक में संगठन निर्माण, 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव मेें पार्टी की नीतियां व 14 अप्रैल को आयोजित किये जाने वाले डा. भीमराव अंबेडकर के जन्मदिवस पर कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि पार्टी की लोकतांत्रिक शैली व देवीलाल की नीतियों के कारण जजपा में लोगों की आस्था बढ़ रही है। आज पार्टी का हर कार्यकर्ता लोकसभा की सभी सीटों पर जीत हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहा है। उन्होंने कहा कि जजपा सरकार बनने पर बेघरों को प्लाट मकान पंजीकरण करके देगी, महिला को 55 वर्ष व पुरुषों को 58 वर्ष के होने पर बुढ़ापा पैंशन देगी। इस मौके पर सोनू माथुर, बलदेवा, बलमत, प्रीतम माथुर, सुनील बोबला, बिल्लू, सिन्धड़, सुनील, प्रदीप आदि मौजूद रहे ।