बुराईयों का खात्मा करेगी गरीब निवास जन सेवा फाऊंडेशन
सत्यखबर तरावड़ी (रोहित लामसर) – गरीब निवास जन सेवा फाऊंडेशन की बैठक का आयोजन दयानगर स्थित रविदास मंदिर में किया गया। बैठक की अध्यक्षता गरीब निवास जन सेवा फाऊंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष मुकेश बीबा पखाणा ने की। जिसमें गरीब निवास जन सेवा फाऊंडेशन के चेयरमैन आकाश सैनी व अध्यक्ष सुनील राणा ने शिरकत की। उन्होंने युवा वर्ग को गरीब निवास जन सेवा फाऊंडेशन द्वारा करवाए जा रहे समाजहित के कार्यों के बारे में बताया।
संबोधित करते हुए गरीब निवास जन सेवा फाऊंडेशन के चेयरमैन आकाश सैनी, अध्यक्ष सुनील राणा व प्रदेशाध्यक्ष मुकेश बीबा ने बताया कि गरीब निवास जन सेवा फाऊंडेशन के पदाधिकारी एकजुट होकर समाज में फैली बुराईयों को खत्म करने का संकल्प लेंगे। समाजसेवा के कार्यों में अहम भूमिका निभाई जाऐगी। बैठक में दौरान युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचने की भी अपील की गई। बैठक में सुरेंद्र कुमार, संजीव, शांतनू धीर्यान, संजय, प्रमोद, अमन, रवि, सन्नी, अंकुर व दीपक समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।