ताजा समाचार

जेजेपी से लोकसभा चुनाव लड़ चुके प्रदेश उपाध्यक्ष के घर चोरी

सत्य खबर, पानीपत ।
पानीपत में जननायक जनता पार्टी ( जेजेपी) के प्रदेश उपाध्यक्ष और करनाल लोकसभा से प्रत्याशी देवेंद्र कादियान के घर चोरी हो गई। यहां उनके रसोइए पर चोरी का आरोप है। वह बिना वेतन लिए अचानक नौकरी छोड़कर चला गया।

चुनाव के बाद जब सामान की जांच की गई तो पता चला कि सामान चोरी हो गया है। चोर रसोइए ने घर से 25 हजार कैश, 15000 डॉलर और कीमती एयरपॉड चुरा लिए। कादियान के निजी सचिव ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।

Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला
Punjab News: पाकिस्तान से लगते पंजाब के छह जिलों में आज स्कूल बंद! सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

चांदनीबाग थाने में दी शिकायत में विक्रम सिंह ने बताया कि वह सिवाह गांव का रहने वाला है। वह सेक्टर 11 निवासी देवेंद्र कादियान (जेजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ) के मैनेजर व निजी सचिव के पद पर काम करता है। मुकेश पुत्र जयपाल सिंह निवासी डीएल-11, सैनी मोहल्ला, खेड़े नजदीक पूंडरी कैथल उसके यहां कुक का काम करता था।

जो 3 महीने पहले 12 अप्रैल को अचानक नौकरी छोड़कर चला गया। इसी बीच देवेंद्र कादियान को जेजेपी ने करनाल लोकसभा प्रत्याशी बना दिया। जिसके चलते सभी चुनाव में व्यस्त हो गए। इस व्यस्तता के चलते वह अपना सामान व पैसे चेक नहीं कर पाया।

Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन
Punjab News: पंजाब सरकार का BBMB पर बड़ा आरोप! पानी के वितरण में नियमों का उल्लंघन

अब चुनाव के बाद जब उसने अपना सामान चेक किया तो काफी सामान चोरी हो गया। जिसमें 25 हजार रुपए व 15000 डॉलर गायब थे। इनके अलावा 25 हजार के एयरपॉड भी थे। इस चोरी का शक उसे सीधे तौर पर मुकेश पर है। क्योंकि जाते समय वह अपनी सैलरी भी नहीं लेकर गया था।

Back to top button