हरियाणा

जेसीआई का वार्षिक अधिवेशन कुरुक्षेत्र में होगा – मुकेश पाहवा

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – जेसीआई जोन-10 का वार्षिक अधिवेशन आगामी 23 व 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र में आयोजित होगा। आज यहां पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए जोन के पूर्व अध्यक्ष जेसी मुकेश पाहवा ने बताया कि इस वार्षिक अधिवेशन का नाम कारवां-ए-तरक्की रखा गया है। इस समय जोन-10 में लगभग 40 चैप्टर कार्यरत हैं और उनके लगभग 1500 सक्रिय सदस्य हैं। इन सदस्यों में से काफी तादाद में सदस्य इस अधिवेशन में हिस्सा लेंगे।

उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जेसी जितेंद्र चहल करेंगे। जबकि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई अधिकारी इस अधिवेशन में आए हुए सदस्यों का मार्गदर्शन करेंगे। इसी अधिवेशन के दौरान जेसीआई जोन-10 के 2020 के लिए नए पदाधिकारियों का चयन भी किया जाएगा।

इस अवसर पर उनके साथ जेसीआई कुरुक्षेत्र के प्रधान जेसी दीपक चोपड़ा, पूर्व प्रधान विवेक भारद्वाज, मंडल सचिव जेसी विनोद कंसल, प्रधान जेसीआई सफीदों जेसी विनोद जैन, रवि थनई, अशोक माटा व सतीश मंगला विशेष रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button