टैंकर और ऑटो की भिडंत में 10 युवाओं के निधन पर पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने जताया शोक
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – टैंकर और ऑटो की भिडंत में 10 युवाओं के निधन पर पूर्व मंत्री बचन सिंह आर्य ने गहरा शोक व्यक्त किया है। बता दें कि मृतकों में 6 युवक सफीदों विधानसभा क्षेत्र के गांव पाजू कलां, पिल्लूखेड़ा, भिड़ताना व धडौली के थे। बचन सिंह आर्य ने पाजू कलां गांव के दो सगे भाईयों दीपक व संजय, पिल्लूखेड़ा के भारत व अमित, भिड़ताना गांव के संजय व धड़ौली गांव के अमित के घर पर जाकर शोक संतृप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
अपने शोक संदेश में बचन सिंह आर्य ने कहा कि इन युवकों की अकाल मृत्यू पर पूरा क्षेत्र शोकग्रस्त है और इनकी कमी को कभी भी पूरा नहीं किया जा सकता है। पीडि़त परिवारों के लिए यह असहनीय दर्द कभी ना भूलने वाला दर्द है। ये युवक फौज में भर्ती होकर देश का बढ़ाने वाले थे लेकिन नियती को कुछ ओर ही मंजूर था। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे स्वयं और पूरा आर्य संगठन इन परिवारों के साथ सदैव खड़ा है।