शिविर में डाक्टरों ने जांचा 207 मरीजों का स्वास्थ्य, दिया उचित परामर्श
सत्यखबर सफीदों, (महाबीर) – बंधु सेवा संघ के तत्वाधान में नगर के पुरानी अनाज मंडी में वीरवार को विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर का शुभारंभ पूज्यपाद श्री काद्मगिरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामस्वरूपाचार्य महाराज व वेदाचार्य दंडीस्वामी डा. निगमबोध तीर्थ महाराज ने संयुक्त रूप से अपने कर कमलों से किया। मेदांता मेडिसिटी गुरुग्राम के डा. एस.के. तनेजा, डा. चेतन शर्मा व डा. सुमित कुमार समेत 15 सदस्यीय टीम ने करीब 207 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच करके उन्हें उचित परामर्श दिया। इस मौके पर मरीजों के ई.सी.जी., एक्स-रे, ब्लड शुगर व सांस के रोगों के टेस्ट मुक्त किए गए।
डाक्टरों ने शिविर में जोड़ों के दर्द, छाती के दर्द, शुगर, चलने-फिरने में दिक्कत, सांस फूलने, घबराहट, बेचैनी, सांस की तकलीफ व दमा के मरीजों को उचित परामर्श प्रदान किया गया। अपने संबोधन में वेदाचार्य दण्डी स्वामी डा. निगमबोध तीर्थ महाराज ने कहा कि बंधू सेवा संघ समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है। संस्था के द्वारा करवाए जा रहे समाजसेवा के कार्यों से समाज लगातार लाभान्वित हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक हम संसार में है, हमें शरीर का सदुपयोग करना चाहिए। मनुष्य जीवन को समाजसेवा, दीनहीन की यथासंभव सहायता और परोपकार में लगाना चाहिए। मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। मानव सेवा करके प्रभु सेवा का फल प्राप्त होता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को मानवसेवा में अपने आप को लगाना चाहिए।
इस मौके पर मुख्य रूप से पीयूष गोयल, साधुराम जिंदल, आनंद वर्मा, सुरेंद्र गोयल, संदीप शर्मा, बृजेश गोयल, संदीप गर्ग, रामकरण कश्यप, महेश गर्ग, साधुराम बंधु, महावीर तायल, ईश्वर कौशिक, अरविंद शर्मा, डा. सम्राट अशोक व साधूराम तायल सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।