हरियाणा में भाजपा सरकार अल्पमत में आ गई है,सीएम इस्तीफा दें : पंकज डावर
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
हरियाणा में राजनैतिक उठापटक पर गुरुग्राम के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंकज डावर ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार से 3 निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिए है और अब 10 विधायकों वाली जननायक जनता पार्टी ने भी भाजपा को समर्थन देने से मना कर दिया है। इन सभी विधायकों द्वारा भाजपा को भविष्य में किसी भी हालात में समर्थन नहीं देने की बात मीडिया के सामने आकर सर्वजनिक की जा चुकी है। डावर ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इन राजनैतिक हालातों के बाद भाजपा पूरी तरह से अब अकेली अल्पमत वाली पार्टी है ऐसे में तत्काल प्रभाव से नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।
वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो भी राजनैतिक हालात बने हैं इस पर कांग्रेस के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी नजर रखे हुए है। पार्टी की ओर से जल्द ही बड़े निर्णय लिए जाएंगे।