ट्रक-कार की टक्कर, ट्रक चालक मौके से फरार, 4 लोग घायल
सत्यखबर जाखल (दीपक) – जाखल-चंडीगढ़ रोड के कड़ैल बैरियर चौक पर कार व ट्रक के बीच टक्कर हो गई। हादसे में कार चालक व अन्य चार सवार लोग बाल-बाल बच गये। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक एवं मौके पर मौजूद लोगो से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी। जानकारी के अनुसार लुधियाना निवासी राजेन्द्र कुमार सिफ्ट कार में सवार होकर लुधियाणा से चिम्मो (कुलां) की तरफ जा रहा था। कि जाखल में चण्डीगढ रोड पर कड़ेल बैरियर के पास बने ओवर ब्रिज चौक पर एक ट्रक दूसरी दिशा में आ रहा था।
ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। गाड़ी के एयर बैग खुलने से चालक व अन्य चार महिला सवारो की जान तो बच गई लेकिन उन्हें काफी चोटे भी आई ।लोगो ने मौके पर कार चालक व कार में सवार अन्य लोगो को सम्भाला और कार चालक के कहने पर उनके चिम्मो से परिजनों को मौके पर बुलाया ।घायलों को प्राथमिक उपचार करवा कर उनके परिजन उन्हे घर ले गये। इस वाक्या में कार क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक चालक मौके से ट्रक सहित फरार हो गया।
पास रहने वाले लोगो व जाखल के वाहन चालक रवि सुन्दर,काला,संदीप,व राजू,हरमीत,जग्गू सहित अन्य लोगो ने चौराहे पर स्पीड ब्रेकर और दिशा संकेत लगवाने की मांग करते हुए बताया। कि यह चौराहा बिल्कुल ही असामान्य बना हुआ है क्योंकि चौराहे के किसी भी तरफ से कोई स्पीड ब्रेकर नही है ओर ना ही दिशा संकेत लगे है ताकि वाहनो की मोड पर गति धीमी हो और वाहन चालक संकेत का सही अनुमान लगा सके।
जाखल थाना ए एस आई जय भगवान ने कहा कि हमने मौके पर जाकर कार सवारो को सम्भाला ओर कार को एक तरफ हटवा दिया। और कार सवार कहे अनुसार कार्यवाही के अर्नुरूप आगे कि अज्ञात ट्रक के बारे तफतीश शुरू कर दी है।