नारायणगढ़ शुगर मिल से पेमेंट होने तक जारी रहेगा जल सत्याग्रह व धरना प्रदर्शन
सत्यखबर, नारायणगढ़ (सरिता धीमान) – कुरूक्षेत्र से पूर्व सांसद राज कुमार सैनी ने गांव बड़ा गढ़ के निकट बेगना नदी में नारायणगढ़ शुगर मिल से बकाया पेमेंट लेने की मांग को लेकर जल सत्याग्रह कर रहे किसानों को समर्थन दिया। राज कुमार सैनी ने कहा कि नारायणगढ़ क्षेत्र के किसान अपने गन्ने की फसल की पेमेंट लेने के लिए धरने प्रदर्शन कर रहे हैं जबकि हरियाणा सरकार ने 10 सहकारी शुगर मिलों को करोड़ों रूपये दिए हैं। उन्होंने कहा कि जब से नारायणगढ़ में शुगर मिल लगाया गया है तभी से यह मिल किसानों के लिए समस्या का कारण बना हुआ है और सरकार इस मिल को चलाने के पक्ष में भी नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि अगर उन्हें प्रदेश की सेवा करने का मौका मिला तो वे इस मिल को सहकारी शुगर मिल बनवा देंगे व किसानों की पेमेंट ब्याज सहित दिलवाई जायेगी। उन्होंने कहा कि किसानों की लडाई के लिए आवाज उठाने के लिए गुरनाम सिंह चढूनी का धन्यवाद करते हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय किसान यूनियन व किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसान मौजूदा पिराई सत्र की लगभग 100 करोड़ रूपये की बकाया राशि की मांग को लेकर धरने प्रदर्शन कर रहे हैं।