हरियाणा
डम्फर ने ऑटो को सामने से मारी टक्कर ,महिला सहित 3 की मौत
सत्यखबर, पलवल (मुकेश कुमार )
सोहना मार्ग पर गांव टहरकी के निकट डम्फर ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी। जिसमें 1 महिला सहित 3 की मौत हो गई। जबकि कई लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पुहंच गई और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पलवल सिविल अस्पताल भिजवा दिया है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पलवल -सोहना मार्ग पर गांव टहरकी के निकट तेज रफ्तार डम्फर ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी। जिसमें गांव रसूलपुर निवासी 28 वर्षीय विक्रम नाथ , मथुरा निवासी 27 वर्षीय महिला मेसर व डेढ साल के बच्चे की मौके पर मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। मृत्तक विक्रम नाथ के परिजनों ने बताया कि उनका भाई ऑटो में सवार होकर सोहना से पलवल की तरफ आ रहा था। गांव टहरकी के निकट पलवल की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार डम्फर ने ऑटों में सामने से टक्कर मार दी। जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने डम्फर को काबू में कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।