राष्‍ट्रीय

डा. अजय संह चौटाला के जन्मदिवस पर निश्शुल्क चैकअप कैंप कल

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Haryana News: तेज आंधी ने मचाया तांडव सिरसा से हिसार तक पेड़ और खंभे गिरे मंडियों में भीग गए अनाज
Haryana News: तेज आंधी ने मचाया तांडव सिरसा से हिसार तक पेड़ और खंभे गिरे मंडियों में भीग गए अनाज

जननायक जनता पार्टी के संस्थापक डा. अजय सिंह चौटाला के 58वें जन्मदिवस पर निश्शुल्क चैकअप कैंप 13 मार्च को गांव धनौरी में लगाया जाएगा। विधायक पिरथी सिंह नंबरदार व जननायक सेवा दल के राष्ट्रीय सचिव बिट्टू नैन ने गांवों का दौरान करने के उपरांत संयुक्त रूप से बताया कि इस कैंप में आंख, शुगर, दांत, स्कीन एलर्जी, पीलिया व अन्य बीमारियों की मुफ्त जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा की जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ लें, ताकि उन्हें शरीर की बीमारियों के बारे में पता लग सके। इस अवसर पर सूबे सिंह धत्तरवाल, प्रीतम कोलेखा, अमर लोहचब, सुरेश राठी, देवीदयाल गिल, अनूप सहरावत, पवन नैन सहित अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!
Operation Sindoor पर विपक्ष ने सरकार से मांगा जवाब! राहुल-खरगे का पत्र बना सियासी हलचल की वजह!

Back to top button