5 जनवरी को कांग्रेस में शामिल होंगे पूर्व मंत्री निर्मल सिंह और चित्रा सरवारा – दीपक बाबरिया
Former ministers Nirmal Singh and Chitra Sarwara will join Congress on January 5 – Deepak Babaria
सत्य ख़बर/ दिल्ली,
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि हरियाणा से 4 बार विधायक व प्रदेश सरकार में 2 बार मंत्री रहे चौ. निर्मल सिंह एवं अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव रहीं चित्रा सरवारा आगामी 5 जनवरी को विधिवत कांग्रेस में शामिल होंगे। कांग्रेस आलाकामान ने दोनों की ज्वाईनिंग को हरी झंडी दी है और दिल्ली में दोनो नेता पार्टी ज्वाईन करेंगे।
उन्होंने बताया कि पूर्व मंत्री चौ. निर्मल सिंह का कांग्रेस के साथ लंबा कैरियर रहा है। वे मूल रूप से कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े रहे हैं और इलाके में उनकी छवि संघर्षशील और कर्मठ नेता की है। उनके कांग्रेस पार्टी में आने से उत्तर हरियाणा में कांग्रेस पार्टी की जमीनी पकड़ और अधिक मजबूत हो जायेगी।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति रही है कि पार्टी की विचारधारा में श्रद्धा रखने वाले सभी नेताओं और राजनीतिक कार्यकर्ताओं के लिए पार्टी के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।