हरियाणा
डीसी डॉ. हरदीप सिंह ने किया मीडिया सेंटर का उद्घाटन
सत्यखबर,फतेहाबाद(जसपाल सिंह )
मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के अनुरूप गुरूवार को फतेहाबाद के लघु सचिवालय में मीडिया सेंटर स्थापित कर दिया गया है। उपायुक्त डॉ. हरदीप सिंह ने अपने कर कमलों से मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिला विकास निगरानी समिति के सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष वेद फुलां, आरएसएस जिला संघ चालक गुरबख्श मोंगा सहित विभिन्न मीडिया समूहों के वरिष्ठ पत्रकारगण भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि प्रदेश के सभी जिलों में पत्रकारों की सुविधा के लिए मीडिया सेंटर स्थापित किए गए है। उपायुक्त डॉ. हरदीप सिंह ने अधिकारियों, पत्रकारों और समाजसेवी संस्थाओं की उपस्थिति में लघु सचिवालय के तृतीय तल पर मीडिया सेंटर का उद्घाटन किया उन्होने बताया कि 10 लाख की लागत से तैयार किए गए इस सैंटर से मिडियाकर्मियों को काफी फायदा होगा और सरकार की नितियां आम जनता तक पहुचेगी।उपायुक्त ने मीडिया सेंटर को एक महत्वपूर्ण और आपसी सामंजस्य का केंद्र बताते हुए कहा कि यह सेंटर जहां सरकार द्वारा पत्रकारों को दी जाने वाली सुविधाओं का केंद्र होगा वहीं पत्रकार साथी भी एक प्लेटफार्म मिल जाने पर आपसी तालमेल भी बढ़ा पाएंगे। डॉ. हरदीप सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पत्रकारों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं लागू की हैं। सरकार पत्रकारों के हितों के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा के तहत पत्रकारों की सुविधा के लिए मीडिया सेंटर स्थापित किए गए हैं।