ढाकल रोड़ पर ंंअवैध कालोनियों पर चला पींजा, कॉलोनीनाइजरों में मचा हड़कंप
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
ढाकल रोड़ पर कृषि योग्य भूमि पर कॉलोनीनाइजरों द्वारा लगभग 8 एकड़ में प्लॉट काटे गये थे, लेकिन जिला नगर योजनाकार कार्यालय में बार-बार लोगों की शिकायत पहुंच रही थी। जिसके बाद जिला नगर योजनाकार अधिकारी ललित कुमार ने ड्यूटी मैजिस्ट्रेट अजय कुमार के नेतृत्व में अपनी टीम के साथ ढाकल रोड़ पर जेसीबी के साथ पहुंचे और जेसीबी की सहायता से प्लॉटों की नींव ढहा दी। यही नहीं कच्ची गलियों को भी बीच से खोद दिया। इससे पहले भी 29 मई को जिला नगर योजनाकार की टीम आई थी और उन्होंने ढाकल रोड़ पर बने रहे मकानों व नींवों को गिरा दिया था। इसके बाद वहां चेतावनी का बोर्ड लगा दिया था और प्लॉट लेने वालों को सख्त हिदायत दी थी कि प्लॉट खरीदते समय पूरी छानबीन करके ही प्लॉट खरीदें, ताकि बाद में उनको पछताना न पड़े। फिर भी चेतावनी बोर्ड लगाने के बाद कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद जिला नगर योजनाकार अधिकारी ललित कुमार ने लगभग 8 एकड़ में काटी गई कालोनी पर पीला पंजा चला दिया। उन्होंने कहा कि कृषि योग्य भूमि पर अवैध कालोनियों को पनपने नहीं दिया जायेगा और समय-समय पर कारवाई की जायेगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जिला नगर योजनाकार कार्यालय में पूछताछ कर ही प्लॉट खरीदें, ताकि उनकी सारी उम्र की जमा पूंजि बेकार न जाये।
नरवाना में खेत मालिकों पर हो चुके हैं केस दर्ज
कृषि योग्य भूमि को प्रोपर्टी डीलरों को बेच देने के बाद जिला नगर योजनाकार द्वारा खेत मालिकों पर केस दर्ज करवाये जा चुके हैं। जिसमें जुर्माना के साथ सजा का भी प्रावधान हैं। डीटीपी अधिकारी ललित कुमार ने कहा कि प्रोपर्टी डीलर दीनदयाल आवास योजना के तहत फीस भरकर लाइसेंस ले सकता है। जिससे वे कानूनी पचड़ेे से बच सकते हैं।
बॉक्स
प्लॉट लेने वालों से हिदायत है कि डीटीपी कार्यालय में पूछताछ अवश्य करें और कृषि योग्य भूमि पर कालोनी न काटें। इससे उन पर मुकदमा भी दर्ज हो सकता है।
ललित कुमार, डीटीपी
जिला नगर योजनाकार, जींद