हरियाणा

तौशाम विधानसभा सभा से राजपूत समाज ने एक होकर मांगी महेंद्र तंवर के लिए टिकट

सत्यखबर तौशाम (अनुपम शर्मा) – भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एवं भाजपा किसान मोर्चा में प्रदेश कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य महेन्द्र सिंह तंवर के नेतृत्व में गांव कैरु में भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व.अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त कर राजपूत सम्मेलन का आयोजन किया गया।इस अवसर पर राजपूत समाज से जुड़े हजारों की भीड़ ने भाजपा में कदावर नेता रहे अरुण जेटली को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके उपरांत राजपूत सम्मेलन में राजपूत समाज के अनेक गांवो से पहुंचे प्रतिनिधियों ने एक मत आवाज उठाते हुए महेंद्र सिंह तंवर के लिए तौशाम विधानसभा से भाजपा की टिकट मांगी। राजपूत महासम्मेलन की अध्यक्षता कैप्टन डूंगरमल सिंह ने की व इस अवसर पर जिला किसान मोर्चा के पदाधिकारियों ने भी तोशाम विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की सीट पर महेंद्र सिंह के लिए टिकट देने की अपील का समर्थन किया ।यही नहीं महेंद्र सिंह को तोशाम विधानसभा क्षेत्र से टिकट देने के लिए विधानसभा के अनेक गांव से सरपंचों ने भी भाजपा से मांग की है कि तोशाम विधानसभा क्षेत्र में राजपूत समाज को टिकट दी जाए और यह टिकट महेंद्र सिंह तंवर को दी जाए।

राजपूत सम्मेलन को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के भावी उम्मीदवार महेंद्र सिंह तंवर करू ने कहां की उन्होंने 36 बिरादरी को साथ लेकर तोशाम विधानसभा क्षेत्र में कार्य किए हैं। आज राजपूत समाज ने उनको तोशाम विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए जो दायित्व दिया है वह उसे निभाने का काम करेंगे। साथ में उन्होंने कहा कि राजपूत समाज की इस बात को लेकर वह भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलेंगे और तोशाम विधानसभा क्षेत्र के लिए टिकट की दावेदारी करेंगे ।महेंद्र सिंह ने कहा कि उनके साथ 36 बिरादरी है । राजपूत समाज ने हमेशा बीजेपी को मजबूत किया है। इसलिए समाज निराश ना हो इसलिए भारतीय जनता पार्टी तोशाम के हित को देखते हुए उन्हें टिकट देने का काम करें ,ताकि तोशाम क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी को वे अच्छी लीड के साथ जिताने का काम कर सके।

किसान मोर्चा ने भी तोशाम विधानसभा क्षेत्र में टिकट की दावेदारी को लेकर उनको पगड़ी पहनाई है और साथ में प्रदेश हाई कमान से भी उन्होंने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया है ।उन्होंने कहा कि यदि भारतीय जनता पार्टी उनको यह दायित्व देती है तो वे भारतीय जनता पार्टी को तोशाम विधानसभा क्षेत्र से मजबूत करने का काम करेंगे, क्योंकि उनके साथ केवल राजपूत समाज ही नहीं बल्कि 36 बिरादरी उनके साथ है ।वह हमेशा उनके सुख-दुख में शामिल रहे हैं। कहा की यदि उनको यह दायित्व मिलता है तो उनका मकसद केवल एक ही होगा और वह मकसद है सिर्फ तोशाम का विकास ।

इस अवसर पर महा सम्मेलन में तीन प्रस्ताव भी पारित किए गए इन प्रस्तावों को पढ़ते हुए सम्मेलन के अध्यक्ष कैप्टन डूंगरमल सिंह ने कहा कि तोशाम विधानसभा क्षेत्र में टिकट बाहर के व्यक्ति को न दी जाए। विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी राजपूत समाज को यह टिकट देने का काम करें ।तीसरे प्रस्ताव में उन्होंने कैरू ब्लॉक से राजपूत समाज की तरफ से महेंद्र सिंह तंवर को भावी उम्मीदवार के रूप में उतारा है इसलिए भारतीय जनता पार्टी महेंद्र सिंह तंवर को यह टिकट दे। उन्होंने कहा कि तोशाम विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी अच्छी जीत के साथ में आगे आएगी। इसलिए टिकट राजपूत समाज को दी जाए। उन्होंने कहा कि यदि उनकी अनदेखी की गई तो उनका समाज भारतीय जनता पार्टी को स्पॉट नहीं करेगा। इसलिए भारतीय जनता पार्टी महेंद्र सिंह तंवर की छवि को देखते हुए उनको तोशाम विधानसभा क्षेत्र से इस बार के चुनाव में उम्मीदवार घोषित करें।

वहीं भाजपा नेता रविंद्र शर्मा बापौड़ा ने कहा कि इस बार तोशाम हलके के अंदर हम सब एक हैं जो भी कैंडिडेट होगा वह तोशाम की धरती से होगा ।यदि कोई भी बाहरी कैंडिडेट थोपा जाता है तो इस बार हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि चाहे टिकट का ताज किसी के सर पर बांधा जाए लेकिन वह तोशाम की धरती से हो चाहे कोई भी हो, हम उसका साथ देंगे। लेकिन बाहर से यदि कोई भी उम्मीदवार तोशाम विधानसभा में थोपा जाता है तो उसे तोशाम की जनता बर्दाश्त नहीं करेगी।उन्होंने कहा कि चुनाव सर पर देख अब काफी लोग दावेदारी कर रहे हैं।जो सिर्फ चुनाव के समय ही दिखाई पड़ते हैं,उससे पहले उन्हें जनता से कोई सरोकार नही होता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button