शिकायत करने आई रेप पीड़िता थाने में हुई बेहोश, जीजा साले ने किया था जबरन रेप
सत्यखबर सोहना (संजय राघव) – रोजका मेव थाने में बलात्कार की शिकायत करने आई एक युवती थाने में ही बेहोश हो गई मामला गांव बड़का का है। जहां गांव में एक तलाकशुदा युवती के साथ जीजा साले ने जबरन रेप किया उसके बाद पीड़िता को डरा धमका कर 3 घंटे तक बाजरे के खेत में रखा उसके साथ मारपीट भी की। जब पीड़िता का उसका उनकी शिकायत लेकर उसके घर गया तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दे कर भगा दिया।
प्रदेश में जहा महिला सुरक्षा की बड़ी-बड़ी बातें की जाती है लेकिन क्षेत्र में बदमाशों के हौसले पूरी तरह से बुलंद है। ऐसा ही मामला सोहना के समीप गांव बड़का में देखने को मिला जहां पर शौच करने गई गई एक युवती को खेत के पास खड़े दो युवकों ने जबरन उठा लिया व बाजरे के खेत में ले जाकर बारी बारी उसके उसके साथ बलात्कार किया जब महिला रोज का मेव थाने में अपनी शिकायत शिकायत मेव थाने में अपनी शिकायत शिकायत थाने में अपनी शिकायत के लिए पहुंची तो उस समय वह हालात को देखकर थाने में ही बेहोश हो गई उसके बाद काफी देर बाद वह होश में आई।
महिला के बेहोश होने पर पुलिसकर्मियों के भी एक बार होश उड़ गए। पीड़िता ने बताया कि दोनों ही आरोपी रिश्ते में जीजा साले लगते हैं गांव बड़का में ही रहते हैं। पिडिता ने बताया कि शोच के लिए गई उस समय गांव बड़का निवासी फारुख अपने जीजा रसीद के साथ खेत के पास खड़ा हुआ था। मौका देखकर उन्होंने उसे बाजरे के खेतों में खींच लिया बारी-बारी उसके साथ रेप किया। करीब 3 घंटे तक उन्होंने उसे डरा धमका कर अपने साथ रखा जब वह घर पहुंचे तो उसने अब बीती अपने घर वालों को बताई।
पीड़िता के पिता ने बताया कि गांव बड़का में उनकी बिरादरी के कुछ ही घर है वह मुस्लिम घर अधिक हैं हैं उन्होंने उसकी लड़की के साथ रेप जैसी घटना को अंजाम दिया जब वह उनकी शिकायत लेकर घर गया तो उन्होंने उसे गांव से भगाने में जान से मारने की धमकी दे दी। इस मामले में एक शिकायत रोज का थाने में दी है पुलिस मामले की जांच कर रही है।