दुष्यंत चौटाला नें सीएम मनोहर लाल और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर साधा निशाना, जानिए क्या कहा
सत्यखबर पलवल (मुकेश बघेल) – जजपा नेता दुष्यंत चौटाला नें जजपा और बसपा की संयुक्त कार्यकर्ता मीटिंग को संबोधित करते हुए सीएम मनोहर लाल और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा। दुष्यंत चौटाला ने तो सीएम मनोहर लाल की सादगी की तुलना सीधी छिपकली से कर डाली और कहा कि सीधी छिपकली जैसे ज्यादा मांछर खाती है वैसे ही सीएम मनोहर लाल हैं जिनके राज में खूब घोटाले हुए हैं और सीएम जनता से यात्रा कर कैसा आर्शीवाद ले रहे हैं। वहीं उन्होने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा की सात दिन की धमकी आज खत्म हो गई। न कोई परिवर्तन हुआ और ही कोई कमेटी कि रिपोर्ट सामने आई आने वाले समय में लगता है इनकी कमेटी के समदस्य भी इनसे भाग जाएंगे।
पूरे हरियाणा में सीएम मनोहर लाल की जनआर्शीवाद यात्रा चल रही हैं हर विधानसभा में जाकर सीएम मनोहरलाल लोगों से आर्शीवाद ले रहे हैं और अपने 75 प्लस के मिशन को पूरा करने में जुटे हुए हैं लेकिन अब सीएम की इस जन आर्शीवाद यात्रा को पूर्व सांसद और जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने अपने निशाने पर ले लिया हैं पलवल में जजपा और बसपा की संयुक्त मिटिंग को संबोधित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने भाजपा सरकार पर प्रहार बोला । उन्होने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार खूब हुआ और सीएम कैसा आर्शीवाद जनता से लेने आ रहे हैं इससे क्या प्राप्त करना चाहते हैं। प्रदेश में पांच हजार करोड़ रुपये की खदानों की लूट का आर्शीवाद लेने आ रहे हैं। रोडवेज में हजार किलोमीटर के स्कैम का।
हरियाणा में गोलियों से मारे गये 80 लोगों की जान से मारने का आर्शीवाद क्या वो जनता से लेने आ रहे हैं आज इस प्रदेश को जिस प्रकार खोखला किया गया। जिसपर मैं यही कहूंगा कि हरियाणा में एक कहावत है कि सूदी छिपकली घने माछर खावै है। जिस तरह से भाजपा के लोगों ने अपने सूदेपन का चैहरा दिखाकर अंदर ही अंदर इस प्रदेश को खोखला करने का काम किया है। हरियाणा की जनता अब सच जान चुकी है। नौकरियों पढे लिखे युवाओं के साथ धोखा देने का काम किया गया। भाजपा का जो प्रचार चल रहा है वो भी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है दिन प्रतिदिन जिस तरह से घोटाले सामने आ रहे हैं इससे भाजपा की पोल खुली है। इससे यही साबति होता है कि सीएम के पास न तो आज कोई विकास की बात है और अपनी विनास की बात को छिपाने के लिये सरकारी मशीनरी को प्रयोग पूरे प्रदेश में कर रहे हैं।
हरियाणा की जनता ने अब मन बना लिया है कि कमेरा वर्ग चाहे उसमें दलित हो, पिछड़ा हो, किसान हो, मजदूर हो, छोटा व्यापारी हो सभी लोग एक होकर प्रदेश में जजपा और बसपा के गठबंधन को ताकत देगा और गठबंधन की सरकार भी बनायेगा। वहीं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने हुड्डा की परिवर्तन रैली पर भी निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा की सात दिन की धमकी आज खत्म हो गई। न कोई परिवर्तन हुआ और ही कोई कमेटी कि रिपोर्ट सामने आई और इनकी बार्गेनिंग पावर भी कम होती जा रही है आने वाले समय में यही रहा तो इनकी कमेटी के समदस्य भी इनसे भाग जाएंगे। इस मौके पर जजपा महासचिव हर्ष कुमार, पार्टी अध्यक्ष निशान सिंह, बसपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेश कुमार ने भी कार्यकर्ता मीटिंग को संबोधित किया और प्रदेश सरकार पर खूब निशाना साधा और प्रदेश में गठबंधन की सरकार बनाने के लिये दोनों दलों के नेताओं से एकजुट होकर विधानसभा चुनाव लड़ने के दिशा निर्देश दिये।