हरियाणा

हैदरवाला के सरकारी स्कूल में अध्यापक के तबादले से बच्चों में रोष, बच्चों ने स्कूल के बाहर किया प्रदर्शन

सत्यखबर टोहाना (सुशील सिंगला) – गांव हैदरवाला के सरकारी स्कूल से हिंदी अध्यापक के तबादले के चलते स्कूल कें बच्चों ने हंगामा कर दिया। बच्चों ने स्कूल के बाहर नारेबाजी शुरू कर दी तथा हिंदी अध्यापक की नियुक्ति की मांग की। बच्चों को स्कूल के हेड अध्यापक ने समझाने का प्रयास किया लेकिन बच्चें नही माने व हल्ला जारी रखा। मामले की सूचना पाकर खंड शिक्षा अधिकारी रघुबीर नैन मौके पर आए तथा बच्चों से बातचीत की। बीईओ ने बच्चों को आश्वासन दिया कि जल्द ही नए अध्यापक की नियुक्ति हो जाएगी। उस उपरांत बच्चों ने प्रदर्शन बंद किया तथा अधिकारियों ने राहत की की सांस।

खंड शिख्क्षा अधिकारी रघुबीर नैन ने बताया कि स्कूल के ङ्क्षहंदी अध्यापक के तबादला होने के चलते बच्चों ने हंगामा किया था। बच्चों को समझा दिया है कि नए अध्यापक आ जाएंगे। उस उपरांत बच्चे शांत हो चुके है अब ठीक से पढाई चल रही है।

Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?
Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?

इस बारे में विद्यार्थी ने बताया कि स्कूल के अध्यापक के तबादले के चलते उन्होंने यह प्रदर्शन किया है। उनहोंने बताया कि हिंदी के अध्यापक के तबादले के चलते उनकी पढाई बाधित हो रही है। जब तक उनकी समस्या का हल नही होगा वे प्रदर्शन जारी रखेंगे।

Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम
Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम

Back to top button