राष्‍ट्रीय

दनौदा के चंद्रशेखर स्कूल में बड़े भाई नाटक का किया मंचन

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

AMCA: भारत की स्वदेशी स्टील्थ तकनीक! बड़े पैमाने पर निर्माण से भारत का एयरोस्पेस क्षेत्र मजबूत
AMCA: भारत की स्वदेशी स्टील्थ तकनीक! बड़े पैमाने पर निर्माण से भारत का एयरोस्पेस क्षेत्र मजबूत

गांव दनौदा के शहीद चंद्रशेखर आजाद स्कूल के प्रांगण में शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस के मौके पर आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता के रूप में हरियाणा ज्ञान विज्ञान समिति के जिला अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार ने शिरकत की तथा अध्यक्षता प्राचार्य राजा राम ने की। इस दौरान बड़े भाई साहब नाटक का मंचन कर शहीदोंं को याद किया गया। सुेश कुमार ने कहा कि आज मौजूदा दौर में शहीदों के विचारों को जिंदा रख पाना एक चुनौती भरा कार्य है। युवा पीढ़ी पैसे, फैशन और ऐश्वर्य की ओर आकर्षित होती जा रही है। प्राचार्य राजा राम ने कहा कि जिन महान क्रांतिकारियों की बदौलत आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं, आज का युवा स्वयं तक सीमित रह जाने के कारण उनके विचारों से कोसों दूर है। अत: हमें उन लोगों के बताए हुए राष्ट्र हित के रास्तों पर चलने के लिए स्वयं को बाध्य तथा अन्य को जागरूक करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर डीवाईएफआई के राज्याध्यक्ष डॉ. नरेश कुमार, डिम्पल, डॉ. रामचंद्र, अमित कुमार, सीमा राविश, अमित शर्मा, बलकार सिंह, सतबीर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

Bihar Assembly Elections: कांग्रेस और राजद के बीच सस्पेंस! बिहार विधानसभा चुनाव में किसका होगा राज?
Bihar Assembly Elections: कांग्रेस और राजद के बीच सस्पेंस! बिहार विधानसभा चुनाव में किसका होगा राज?

Back to top button