दिल्ली जींद कटरा एक्सप्रेस वे पर अब फराटा भर सकेंगे वाहन,जानिए कहां-कहां से होगी कनेक्टिविटी
सत्य खबर, जींद । एक्सप्रेस वे को वाहनों के लिए बेशक खोल दिया गया है लेकिन अभी तक एक्सप्रेस वे पर न तो पेट्रोप पंप स्थापित किया गया है और न ही खाने-पीने का कोई होटल या रेस्टोरेंट की सुविधा है। अगर गाड़ी में पंक्चर हो गया तो पंक्चर क सुविधा भी नहीं मिलेगी। इसलिए वाहन चालक एक्सप्रेस वे पर चढ़ते समय गाड़ी में तेल की जांच कर लें।
इसके खुलने से हरियाणा के तमाम शहरों के बीच आवागमन सुगम होगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली अमृतसर कटरा एक्सप्रेसवे भारतमाला परियोजना का हिस्सा है। 670 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे दिल्ली और अमृतसर के बीच यात्रा के समय को चार घंटे कम कर देगा। आइये जानते हैं यह सड़क मार्ग किन राज्यों को कवर करेगा और इसका रूट मैप क्या है?
दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे देश के तीन राज्यों को आपस में जोड़ता है। यह दिल्ली के बहादुरगढ़ से शुरू होकर जम्मू और कश्मीर के कटरा तक नकोदर और गुरदापुर से होकर गुजरेगा। इसके दो हिस्से दिल्ली से नकोदर 397 किमी. नेशनल एक्सप्रेसवे-5 है, जबकि दूसरा हिस्सा अमृतसर से नकोदर तक 99 किमी. नेशनल एक्सप्रेसवे-5 ए है।
जींद जिले में गोहाना रोड, सफीदों रोड, करनाल रोड और कैथल रोड हाईवे को क्रास करते हुए यह एक्सप्रेस वे गुजर रहा है। करनाल रोड और कैथल रोड से इस एक्सप्रेस वे पर सीधे एंट्री होगी लेकिन सफीदों रोड और गोहाना रोड से एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के लिए पहले ग्रीन फील्ड हाईवे तथा 152-डी पर चढ़ना होगा, उसके बाद आगे इंटरचेंज पर दिल्ली-कटरा हाईवे पर एंट्री हो पाएगी।
जींद-पानीपत रोड से दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे पर चढ़ने के लिए पहले जामनी-पिल्लूखेड़ा के बीच से गुजर रहे नेशनल हाईवे नंबर 152-डी पर चढ़ना होगा। यहां से असंध की तरफ पांच से सात किलोमीटर आगे चलने के बाद इंटरचेंज आएगा। वहां से दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस वे पर एंट्री होगी। इसके लिए 152-डी पर पांच से सात किलोमीटर का टोल वाहन चालकों को भुगतना हाेगा। हालांकि यह कार समेत हल्के वाहनों का 10 से 15 रुपये ही टोल बनेगा।
कुल 670 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे दिल्ली और अमृतसर के मध्य यात्रा के समय में बड़ी कटौती करेगा। अभी इतनी दूरी को कवर करने में 8 घंटे का समय लगता है, लेकिन इसके खुलने से महज 4 घंटे में यात्रा कंपलीट होने का दावा किया जा रहा है। इसके अलावा दिल्ली और कटरा के बीच वर्तमान में 14 घंटे लगने वाले समय को कम करके 6 घंटे कर देगा। यानी यात्रा का समय लगभग 120-110 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से कवर किया जा सकेगा। इस मार्ग से दिल्ली और अमृतसर के बीच कुल दूरी 405 किलोमीटर हो जाएगी, जबकि दिल्ली और कटरा के बीच मौजूरा दूरी 727 किमी. से घटकर 588 किलोमीटर हो जाएगी।
हरियाणा में कनेक्टिविटी
झज्जर जिला- जसौर खीरी
रोहतक- हसनगढ़, सांपला-खरदौसा
सोनीपत – लहकन माजरा और गोहना
जींद- जींद औस असंद
कैथल-नरवाना कैथल
पंजाब में कनेक्टिविटी
पटियाला-कैथल-खनौरी
संगरूर-रोशनवाला-भनावीगढ़
मालेरकोटला- मालेरकोटला और नाभा
लुधियाना-रायकोट-जोधन-लुधियाना रोड
जालंधर-नकोदर-फगवाड़ा
कपूरथला-फिरोजपुर-सुलतानपुर लोधी-कपूरथला रोड
तरनतारन-तरनतारन-गोइंदवाल साहिब-कपूरथला रोड
अमृतसर-अमृतसर बाईपास, अमृतसर-बटाला-गुरदासपुर रोड
गुरदासपुर-अमृतसर और श्री हरगोबिंदपुर NH-50A अमृतसर-श्री हरगोबिंदपुर-उमर टांडा-होशियारपुर रोड
पठानकोट-भोआ-सुंदर चक