दिल्ली में करोड़ों रुपये की लागत से अग्रोहा धाम का भवन बनाया जाएगा – डॉ॰ सुभाष चन्द्रा
सत्यखबर हिसार (ब्यूरो रिपोर्ट) – अग्रोहा विकास ट्रस्ट अग्रोहा धाम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि धाम के पदाधिकारियों की एक आवश्यक बैठक अग्रोहा धाम में हुई। इस बैठक में जी ग्रुप के चैयरमैन व राज्य सभा सांसद डॉ॰ सुभाष चन्द्रा आदि प्रतिनिधियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि इस बैठक में अग्रोहा धाम का विस्तार करके और ज्यादा विकास करने पर विचार किया गया और अग्रोहा धाम का राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार व अन्य राज्यों में टीमों का गठन किया जाएगा। और अप्पू घर व श्री कृष्ण भगवान जी की संचालित झाकियाँ व मन्दिरों का विस्तार किया जाएगा।
कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने बताया कि मीटिंग के उपरान्त राज्य सभा सांसद डॉ॰ सुभाष चन्द्रा ने अग्रोहा धाम का निरक्षण किया। डॉ॰ सुभाष चन्द्रा ने अग्रोहा धाम में हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और चल रहे कार्यों की प्रशंसा की। डॉ॰ सुभाष चन्द्रा ने कहा कि अग्रोहा धाम का देहली में करोड़ों रुपये की लागत से भव्य भवन बनाया जाएगा, जिसमें विवाह-शादी करने व देश के कौने-कौने से आने वाले व्यक्तियों को ठहरने की व्यवस्था होगी।
इस बैठक में अग्रोहा धाम के संरक्षक नन्द किशोर गोयन्का, कृष्ण खारीया, ब्रह्मानन्द गोयल भट्ठू मण्डी, मुकेश जैन, महेश अग्रवाल मथूरा, जय प्रकाश गोयल, दीपक अग्रवाल, धीरज कुमार, अशोक गुप्ता, अनिल कुमार, त्रिलोक कंसल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।