हरियाणा

दिवाली पर जनता को मिला गैस सिलेंडर की महंगाई का तोहफा, जानिए कितने बड़े दाम

सत्य खबर, नई दिल्ली । 

दिवाली के बाद अब आम लोगों को महंगाई वाला बड़ा झटका लगा है. दिवाली के खत्म होते ही महंगाई की आग भड़क उठी है. लक्ष्मी-गणेश पूजा के अगले ही दिन यानी 1 नवंबर को एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. इससे न सिर्फ गृहणियों का बजट चरमरा जाएगा, बल्कि जेब पर भी असर पड़ेगा. जी हां, एलपीजी सिलेंडर के दाम में बड़ी बढ़ोतरी हुई है. 19 केजी वाला कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 62 रुपए महंगा हो गया है.

 

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

दरअसल, दिवाली पर आम लोगों को झटका देते हुए आज 1 नवंबर 2024 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 62 रुपये तक बढ़ा दिये हैं. हालांकि, राहत की बात है कि ऑयल कंपनियों ने 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. कमर्शियल गैस सिलेंडर के बढ़े दाम आज यानी 1 नवंबर 2024 से लागू हो गए.

 

आज नवंबर महीने का पहला दिन है. हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतें तय होती हैं. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी शुक्रवार से 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 62 रुपये तक बढ़ा दिये हैं. कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ने से मार्केट में मिलने वाली चीजें महंगी हो जाएंगी.

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

Back to top button