राष्‍ट्रीय

दि नरवाना प्राथमिक कृषि सहकारी समिति के प्रधान बने सूरजबेद मोर, उपप्रधान अमित बूरा

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

दि नरवाना प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लि. नरवाना की प्रबंधक कमेटी की एक बैठक पैक्स कार्यालय में हुई। बैठक में समिति के सदस्यों के चुनाव को लेकर विचार-विमर्श हुआ। जिसमें संजीव कुमार पीठासीन अधिकारी, विकास अधिकारी सुखदेव लोहान, सीबी जींद, पैक्स प्रबंधक कर्मवीर संधू पर्यवोक्षक के रूप में मौजूद रहे। बैठक में जिसमें गांव ईस्माइलपुर निवासी सूरजबेद (बेदू मोर) गांव को प्रधान व अमित बूरा को सर्वसम्मति से उपप्रधान चुना गया।

Bangalore Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनीबस की टक्कर! क्या बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामी?
Bangalore Airport: बेंगलुरु एयरपोर्ट पर मिनीबस की टक्कर! क्या बेंगलुरु एयरपोर्ट की सुरक्षा में खामी?

पैक्स प्रबंधक कर्मवीर संधू ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे पैक्स के कार्यों को नई दिशा मिलेगी। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने पैक्स कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पैक्स ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वो इसपर खरा उतरेंगे। इस अवसर पर कर्मबीर संधू, सुभाष चन्द्र गुप्ता, प्रेम चंद, सुरेन्द्र नैन, सुभाष लौन, राजेन्द्र सिंह, बलवान सिंह, पाला राम व सूरज कौर मौजूद रहे।

JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?
JD Vance India visit: भारत में वेंस का दौरा! क्या जेडी वेंस की भारत यात्रा से बदलेंगे भारत-अमेरिका संबंध?

Back to top button