राष्‍ट्रीय

बीईओ के विशेष सहयोग से गुरूसर स्कूल की काया पलटी

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

खंड शिक्षा अधिकारी बलजीत सिंह पुनिया के विशेष सहयोग ने राजकीय प्राथमिक पाठशाला गुरूसर की काया पलटने का काम किया है। इसके लिए ग्राम पंचायत द्वारा स्कूल में और अधिक बच्चों का दाखिला करवाने बारे एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी बलजीत पुनिया ने भी शिरकत की। ग्रामीणों का कहना था कि स्कूल में नव जीवन का संचार करने पर वे उनका आभार प्रकट करते हैं। इसके लिए सरपंच प्रतिनिधि ओम प्रकाश उर्फ प्रकाशा ने उन्हें सम्मानित भी किया।

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

गौरतलब है कि साल 2017 में गुरूसर के प्राईमरी स्कूल में मात्र 55 बच्चे ही दाखिल थे। इसके लिए ग्राम पंचायत व स्कूल अध्यापकों ने पहले से दोगुने बच्चों को स्कूल में दाखिला दिलवाया और इस काम के लिए खंड शिक्षा अधिकारी बलजीत पुनिया ने भरपूर सहयोग किया। इस बात से खुश होकर ग्रामीणों ने अगले सत्र में 150 छात्रों से भी अधिक बच्चों के दाखिले करवाने का आश्वासन दिया। हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के पूर्व राज्य प्रधान व गुरूसर निवासी मा. बलबीर सिंह ने ग्रामीणों को अधिक से अधिक बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिला करवाने की अपील की, ताकि वे प्राइवेट स्कूलों की महंगी शिक्षा से बच सकें। इस दौरान विद्यालय में डेपुटेशन पर रहे शिक्षक राकेश मोर और नरेश नम्बरदार को भी पंचायत ने सम्मानित किया। बैठक में भाणा ब्राह्मण स्कूल के प्राचार्य नरेश शर्मा, श्रीनिवास, अनिल लोहान, सरपंच प्रतिनिधि प्रकाशा, जगदीश, रामकला नम्बरदार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

Back to top button