हरियाणा
दीनानाथ स्कूल का केक काटकर मनाया गया 20वां स्थापना दिवस
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-
दीनानाथ मैमोरियल कॉन्वैंट स्कूल का 20वां स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्कूल चेयरमैन खजांची लाल ने केक काटकर बच्चों को स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का स्कूल एक माध्यम है। जिसमें बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपना भविष्य उज्जवल बनाते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को चाहिए कि वो अपने मां-बाप व अभिभावकों का सम्मान करें, क्योंकि उनसे ही बच्चों को शिक्षा के माध्यम से सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि अच्छे संस्कार विद्यार्थी जीवन में आगे बढऩे में सहायक होते हैं और यहीं से उनकी दिशा तय होती है। खजांची लाल ने कहा कि बच्चों को चाहिए कि वो शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी बढ़-चढ़कर भाग लें, ताकि वो अपने क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।