राष्ट्रीय
दुश्मनों पर हमला करने पर कलेजे को मिली ठंडक – भानवती
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
समाजसेविका भानवती ने कहा कि आतंकवादियों के किले को ढहाने की सेना की कार्यवाही पर देश को गर्व है और देशवासियों के कलेजे को ठंडक मिली है। सारा भारत हमारे बहादुर सैनिकों के साथ है। फिर भी जो कोई भी इस पर राजनीति करता है, तो उसे गद्दारों की संज्ञा दी जानी चाहिए। वायु सेना की कार्यवाही से शहीद सैनिकों की आत्मा को शांति मिलेगी और सेना के जोश में भी बढ़ोतरी होगी।