राष्ट्रीय
वायु सेना की कार्यवाही शूरवीरों की जिंदादिली का सबूत – राजेन्द्र शर्मा
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
नरवाना के राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान पर भारत ने जो जवाबी कार्रवाई की है, वह हमारी जल, थल और वायु सेना के शूरवीरों की जिंदादिली का सबूत है। हमारे वायु सेना के सैनिकों ने जो साहस कर दिखाया उसका पूरे संसार पर गहरा प्रभाव पड़ा है कि इस दुनिया में भारत भी एक शक्तिशाली देश बसता है। यह कार्रवाई उन वीर शहीदों के लिए भी सच्ची श्रद्धांजलि होगी, जिन्होंने देश की खातिर अपनी जान की बाजी लगा दी। सेना की यह कार्यवाही प्रत्येक भारतीय के लिए सिर ऊंचा करके चलने वाली बात है। सारा देश जाबांज सिपाहियों को शुभकानाएं देता है।