दुष्यंत चौटाला ने भरवाए जेजेपी के तीन प्रत्याशियों के नामांकन
सत्यखबर चंड़ीगढ़ (ब्यूरो रिपोर्ट) – विधानसभा चुनाव के लिए अबतक 22 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी जननायक जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों के नामांकन पत्र भरवाने शुरू कर दिए है। सोमवार को जेजेपी के तीन उम्मीदवारों ने अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र दाखिल करवाए। पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद दुष्यंत चौटाला ने बावल (एससी) विधानसभा सीट से जेजेपी प्रत्याशी श्याम सुंदर सभरवाल, नारनौल से कमलेश सैणी और महेंद्रगढ़ से राव रमेश पालड़ी के नामांकन पत्र वहां पहुंचकर भरवाए।
उम्मीदवारों के नामांकन भरवाने के बाद दुष्यंत चौटाला ने विश्वास जताते हुए कहा कि बावल, नारनौल और महेंद्रगढ़ की जनता तीनों उम्मीदवारों को जननायक स्व. चौधरी देवीवाल के रूप में देखते हुए दुष्यंत समझकर अपना-अपना एक-एक वोट ‘चाबी’ चुनाव चिन्ह पर ड़ालने का काम करेगी।
वहीं भाजपा पर भी तंज कसते हुए दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जो लोग 75 पार सीटें लाने की बड़ी-बड़ी बातें करते थे वो अभी तक अपना एक भी उम्मीदवार मैदान में नहीं उतार पाएं है। उन्होंने कहा कि नामांकन भरने में उम्मीदवारों के पास कम ही समय बचा है ऐसे में भाजपा दवारा उम्मीदवारों का ऐलान नहीं करना साफ-साफ उनकी घबराहट को दर्शाता है।
जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भाजपा का उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने से पहले ही ये हाल है तो लिस्ट जारी होने के बाद क्या होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के उम्मीदवारों का ऐलान के बाद उनकी पार्टी में ऐसा घमाशान मचेगा कि 75 पार का नारा मात्र 4 तक ही पहुंचना मुश्किल हो जाएगा।
नामांकन भर चुके जेजेपी के तीनों प्रत्याशियों का परिचय
1. श्याम सुंदर सभरवाल (बावल) – बावल सीट पर 2014 में इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं और पहले ही चुनाव में उन्होंने लगभग 36 हजार वोट लिए थे। एमबीए और एलएलएम की पढ़ाई कर चुके श्याम सुंदर फिलहाल जेजेपी के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के रेवाड़ी जिलाध्यक्ष हैं और इससे पहले वे इनेलो में भी इसी पद पर रह चुके हैं।
2. कमलेश सैणी (नारनौल) – 2014 में नारनौल सीट पर इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ा और सिर्फ 4 हजार वोटों से जीत से चूक गई। उनके ससुर भाना राम सैणी ने भी 2009 में नारनौल से इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ा था और सिर्फ 3 हजार वोटों से चुनाव हारे थे।
3. राव रमेश पालड़ी (महेंद्रगढ़) – जेजेपी के महेंद्रगढ़ जिलाध्यक्ष हैं। इनेलो में भी कई वरिष्ठ पदों पर रहे।