ताजा समाचार

वोट डिलीट होने पर या नई वोट के लिए तुरंत उठाएं कदम, आचार सहिंता से पहले बनवाएं वोट- हुड्डा

चंडीगढ़ : 

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश में वोट कटने की आशंका जाहिर की है। तमाम मतदाताओं, कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं के लिए जारी संदेश में हुड्डा ने सभी से नवीनतम वोटर लिस्ट चैक करने की और जनता से लोकतांत्रिक महोत्सव में भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कई विधानसभा में वोट कट गए हैं। लोगों ने जानकारी दी है कि कई जगह वोटरों के वार्ड भी बदल दिए गए हैं। अगर यह जानकारी पूर्णतया या आंशिक तौर पर भी सही है तो इससे कुछ लोग वोट डालने के संवैधानिक अधिकार से वंचित रह जाएंगे।

JEE Advanced 2025 Admit Card: 11 मई को खुलेगा सफलता का दरवाजा क्या आपने डाउनलोड किया एडमिट कार्ड
JEE Advanced 2025 Admit Card: 11 मई को खुलेगा सफलता का दरवाजा क्या आपने डाउनलोड किया एडमिट कार्ड

इसलिए हुड्डा ने सभी पार्टी नेता व कार्यकर्ताओं को इस मामले में सक्रियता दिखाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी लोग अपनी, अपने परिवार और अपने-अपने क्षेत्रों की पूरी नवीनतम वोटर लिस्ट चेक करें। घर घर कांग्रेस – हर घर कांग्रेस अभियान में और तेजी लाये। साथ मे कार्यकर्ता वोट बनवाने में मदद करे और चुनाव आयोग के जिला कार्यालय से वोटर लिस्ट लेकर उसमें गांव व वार्ड के मतदाताओं के नामों का मिलान करें। अगर किसी का वोट कट गया हो या नया वोट नही बना है तो उसके संबंध में तुरंत शिकायत दर्ज करवाएं और फिर से वोट जुड़वाने का काम करें। कांग्रेस के बूथ कार्यकर्ता अपने स्तर पर इसकी जिम्मेदारी लें ताकि किसी भी नागरिक से उसका वोट देने का संवैधानिक अधिकार ना छीन सके। देश में किसी भी वक्त आदर्श आचार संहिता का ऐलान हो सकता है। इसलिए यह कार्य उससे पहले जल्द से जल्द पूरा करवाएं।

Delhi AIIMS: तनाव के बीच बड़ा फैसला! दिल्ली AIIMS ने सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कीं!
Delhi AIIMS: तनाव के बीच बड़ा फैसला! दिल्ली AIIMS ने सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द कीं!

Back to top button