हरियाणा
दून पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने 10वीं के परिणाम में किया उत्कृष्ठ प्रदर्शन
सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-
गांव हथो सिथत दून पब्लिक स्कूल में सीबीएसई के घोषित दसवीं के परीक्षा परिणाम में 100 प्रतिशत परिणाम आने पर विद्यालय में खुशी की लहर है। प्राचार्य पवन कुमार ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा मेंं शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों द्वारा परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना काबिलेतारीफ है। उन्होंनेक कहा कि विद्यार्थियों ने साबित कर दिया है कि ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल किसी भी क्षेत्र में शहरी स्कूलों से पीछे नहीं है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि वो अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढें, ताकि सफलता उनके कदम चूमे। उन्होंने विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।