हरियाणा

देर रात चौधरी मार्केट में पुलिस की रेड, जुआ खेलते 8 आरोपी पकड़े

सत्यखबर हिसार (ब्यूरो रिपोर्ट) – राजगुरु मार्केट में देर रात पुलिस ने रेड कर 8 लाेगाें काे जुआ खेलने के आरोप में पकड़ा है। राजगुरु मार्केट स्थित चौधरी मार्केट की एक दुकान में जुआ चल रहा था। पुलिस ने आठ लाेगाें से 70 हजार रुपये का कैश भी बरामद किया गया है। देर रात ही आराेपियाें काे जमानत पर रिहा कर दिया। पुलिस काे गुप्त सूचना मिली कि चौधरी मार्केट की एक दुकान की दूसरी मंजिल में जुआ खेला जा रहा है। ताश के पत्ताें से हार जीत की बाजी लगाकर ये गेम खेला जा रहा है।

पुलिस ने सूचना के आधार पर टीम के साथ माैके पर छापेमारी की। इस दाैरान डाेगरान माेहल्ला नितिन, याेगनगर निवासी गाैरव, ढाणी रायपुर निवासी लीलाधर, माेहल्ला रामपुरा रवि, राजीव नगर निवासी मनाेज, शांति नगर निवासी चरणजीत ओर 12 क्वार्टर निवासी कर्मवीर व रामपुरा माेहल्ला रिसाल सिंह काे पुलिस ने कैश के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सभी काे पकड़कर सिटी थाना ले गई, जहां से उन्हें जमानत मिल गई।

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

पुलिस ने 70 हजार बरामद किए, बाद में आरोपी जमानत पर रिहा l

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

Back to top button