हरियाणा

धारा 370 हटाने वाले शेर अमित शाह का जींद में होगा जोरदार अभिंनदन – बचन सिंह आर्य

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता बचन सिंह आर्य ने नगर की गीता कालोनी में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कैबिनेट के अनमोल रत्न एवं गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-काश्मीर से धारा 370 व 35ए को हटाने में शेर दिल दिखाया है। वहीं शेर दिल इंसान गृहमंत्री अमित शाह आगामी 16 अगस्त को जींद की ऐतिहासिक धरती पर पूर्व कैबिनेट मंत्री बीरेंद्र सिंह के संयोजन एवं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली आस्था रैली में पहुंच रहे। ऐसे में हरियाणा के हर नागरिक का कर्तव्य बनता है कि वे इस रैली में पहुंचकर गृहमंत्री अमित शाह का भव्य स्वागत करें।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अमित शाह द्वारा एक विधान और एक संविधान लागू करने से जम्मू-काश्मीर व लद्दाख की जनता बेहद खुश है। मोदी सरकार एक से एक बढिय़ा फैसले ले रही है। पहले दोनों सदनों में तीन तलाक बिल पास करवाकर मुस्लिम महिलाओं को खुशी का पैगाम दिया और अब जम्मू-कश्मीर की जनता को संपूर्ण आजादी प्रदान करने का काम किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार से जनता का हर वर्ग बेहद खुश हैं। मनोहर लाल खट्टर के राज में भय व भ्रष्टाचार का खात्मा हुआ है। बीजेपी के शासन में किसानों की लागत डेढ़ गुना हुई है। बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं मुहिम के तहत हरियाणा में लिंगानुपात में व्यापक सुधार हुआ है। देश की रक्षा करने वाले जवानों को वन रैंक वन पेंशन का लाभ पहुंचा है। देश की जनता को पहली बार लगा कि वास्तव में उनके हितों की रक्षा करने वाली सरकार बनी है।

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!

इस मौके पर मुख्य रूप से व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजकुमार मित्तल, पालिका उपाध्यक्ष रोशनलाल मित्तल, कच्चा आढ़ती संघ प्रधान शिवचरण कंसल, माडू राम रावत, पवन शर्मा, बिल्लू सिंगला, मदन लाल जैन, अजय जैन, कृष्णगोपाल मित्तल, कमल गुज्जर, कृष्ण वर्मा, अनिल डिडवाडिया, सतनाम वर्मा, ओमप्रकाश रावत, सुरेंद मित्तल, महाबीर तायल, रोहतास रावत, नरेश सिंगला, जत्थेदार हरवैल सिंह, शेर सिंह सतनामियां, स. जरनैल सिंह, राजबीर शर्मा, मामन शर्मा, महेंद्र शर्मा व श्योकंद जिंदड सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

Back to top button