धूमधाम से निकली श्री हनुमान यात्रा
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – श्री बाला जी युवा मंडल के तत्वावधान में नगर में श्री हनुमान यात्रा धूमधाम से निकाली गई। यह यात्रा सफीदों शहर की अग्रवाल पंचायती से शुरू होकर महर्षि वाल्मीकि मौहल्ले, मेन बाजार व खांसर चौक से होकर निकली। रास्ते भर में लोगों ने यात्रा का स्वागत किया और श्री हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। संस्था के प्रधान अभिषेक दीवान ने बताया कि यह यात्रा दशहरे तक हर रोज नगर के अलग-अलग हिस्सों में निकाली जाएगी।
उन्होंने कहा कि श्री हनुमान जी कलियुग के देवता है और अपने भक्तों के मन की हर मुराद पूरी करते हैं। श्री हनुमान जी अपने भक्तों की हर संकट की स्थिति में रक्षा करते हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे यात्रा के दौरान हनुमान जी का आशीर्वाद ग्रहण करें। इस मौके पर मुख्य रूप से प्रधान अभिषेक दीवान के अलावा सौरव, रामकरण, सोनू, अंकित, अभी, राकेश, नीरज, शंकर, विक्की, हिमांशु, मोहित, सोनू व रंबज सहित काफी तादाद में लोग मौजूद थे।