राष्‍ट्रीय

नंबरदार व मौजिज व्यक्ति आम चुनाव पारदशी करवाने में सहयोग करें- उपायुक्त

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

उपायुक्त डा. आदित्य दहिया ने कहा कि नम्बरदार एवं समाज के मौजिज निष्पक्ष व्यक्ति होते है, इसलिए लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपर्वूक सम्पन्न करवाने में जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करें। यह बात उन्होंने केएम कॉलेज में हलके के नम्बरदारों तथा मौजिज व्यक्तियों की आयोजित एक बैठक को सम्बोन्धित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके के सम्पन्न करवाने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार चुनाव में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर वीवीपैट मशीन का प्रयोग करने का निर्णय लिया गया है। जिससे मतदान करने के बाद सात सैकेण्ड तक मतदाता यह देख सकते हैं कि मतदान किस उम्मीदवार के पक्ष में किया गया है। इस दौरान कर्मियों द्वारा ईवीएम तथा वीवीपैट मशीन की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कई मतदाताओं ने ईवीएम मशीन पर मतदान कर वीवीपैट मशीन की कार्य प्रणाली को भी देखा।

IPL 2025 GT vs PBKS Preview: आज पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की होगी टक्कर, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा मुकाबला

बॉक्स
लघु सचिवालय में अधिकारियों की बैठक ली
इससे पूर्व डीसी ने लघु सचिवालय में स्थित कार्यालयों में जाकर कार्य प्रणाली का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि कार्यालयों के बाहर अधिकारियों की नेम प्लेट स्टील लगी होनी चाहिए, ताकि लोगों को पता चल सके कि इस कार्यालय में कौन-सा अधिकारी बैठता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी कार्यालय में फर्नीचर इत्यादि की आवश्यकता है, तो अधिकारी इन्हें खरीद सकते है। उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति विभाग में आने वाले लोगों के बैठने के लिए कुर्सी, मेजों आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। इसके बाद डीसी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए निर्देश दिये कि लोकसभा चुनाव में जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों की डयूटियां लगाई गई है, वे चुनाव डयूटी को पूरी कर्तव्य निष्ठा व गम्भीरता से निभाना सुनिश्चित करें। उन्होंने पटवारियों तथा ग्राम सचिवों को कम्प्यूटर आदि सीखने के लिए कहा, ताकि कार्य जल्दी निपटाये जा सकें। इस अवसर पर एसडीएम जयदीप कुमार , खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी राजेश टिवाना समेत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Meerut Murder Case: सौरभ राजपूत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर कांप जाएगी रूह

Back to top button