हरियाणा

नई योजना के तहत 7 सहकारी समितियां होंगी पंजीकृत

सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – हरियाणा प्रदेश में सहकारिता की भावना को बढ़ाने के साथ-साथ लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाते हुए आर्थिक असामनता की खाई को कम करने के लक्ष्य के साथ क्रियान्वित की जा रही नई योजना के तहत सफीदों उपमंडल में 7 सहकारी समितियों के पंजीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

बुधवार को यह जानकारी देते हुए सहायक रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां सफीदों प्रशांत शर्मा ने बताया कि इनमें 2 सहकारी समितियां महिलाओं की होंगी तथा ऐसी समितियों के पंजीकरण की आनलाईन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। शर्मा ने बताया कि नई योजना में सभी काम-धंधों के कार्यक्षेत्र को शामिल किया गया है। जबकि इससे पहले कुछ चुनिंदा कामों के लिए ही सहकारी समिति का पंजीकरण होता था।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

उन्होंने बताया कि नई योजना में ऐसी समितियों के आवश्यकतानुसार वित्त पोषण के अलावा उन्हे निर्धारित दर की सब्सीड़ी उपलब्ध करवाने का भी प्रावधान जोड़ा गया है। सहायक रजिस्ट्रार ने बताया कि ऐसी समितियों का पंजीकरण न्यूनतम 11 पात्र सदस्यों के साथ किया जा रहा है।

Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!
Ambala Blackout: हर रात 10 घंटे अंधेरा, अंबाला में युद्ध के साए में लिया गया बड़ा फैसला!

Back to top button