राष्‍ट्रीय

नए मतदाताओं ने वोट बनवाने में दिखाई रूचि

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) :-

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

चुनावी वर्ष होने के चलते प्रदेश की जनता वोट बनवाने में रूचि दिखा रही है और बूथ सैंटरों पर वोटरों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिससे प्रतीत होता है कि जनता को वोट की अहमियत पता चलने लगी है और सरकार बनाने में अपना योगदान देने के लिए प्रयासरत है। सरकार व चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 23-24 फरवरी को बूथ सैंटरों पर बीएलओ की ड्यूटियां लगाकर वोट बनाने के लिए कहा था, ताकि आगामी दिनों में होने वाले आम चुनावों व विधानसभा चुनावों में वोटर अपने वोट का इस्तेमाल कर अपना कत्र्तव्य पूरा कर सकें। युवा मतदाता दीपक, अभिषेक, प्रदीप मौण, अभिमन्यु, विजय, अंकित सिंगला, सुनील शर्मा आदि का कहना था कि किसी भी देश का भविष्य बनाने में युवाओं की अहमियत होती है, जिससे वो देश की सरकार बनाने में अपना वोट देकर स्वच्छ व साफ छवि वाले नेता को चुनकर देश की तरक्की में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने अन्य युवाओंं से भी आह्वान करते हुए कहा कि 18 साल की आयु होने पर प्रत्येक युवा को अपना वोट अवश्य बनवाना चाहिए, ताकि वो अपने अधिकारों व कत्र्तव्यों के बारे में जान सकें और लोकतंत्र की सरकार अना सकें।

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

Back to top button