दारोगा ने शादी का झांसा देकर महिला कांस्टेबल संग किया ‘गंदा काम, कराया एबॉर्शन
सत्य खबर/देवरिया:
जिले में एक बार फिर पुलिस की वर्दी दागदार हुई है. प्यार, सेक्स और धोखे की अनुभूति के चलते इस अपराध को अंजाम दिया गया। गौरीबाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बैतालपुर चौकी प्रभारी अंकित सिंह। हालांकि, गौरीबाजार थाना क्षेत्र में आरोपी इंस्पेक्टर अंकित सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है. उस पर विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिये गये हैं.
दरअसल, आजमगढ़ जिले में तैनात एक महिला सिपाही ने बैतालपुर चौकी प्रभारी अंकित सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसने बताया कि आरोपी ने प्यार और शादी का झांसा देकर महिला कांस्टेबल के साथ कई बार रेप किया. इस दौरान जब महिला कांस्टेबल गर्भवती हो गई तो उसका गर्भपात करा दिया गया.
गौरीबाजार थाना क्षेत्र में दर्ज एफआईआर के मुताबिक 2 मार्च 2020 को अंकित सिंह ने शादी का झांसा देकर पहली बार आजमगढ़ में तैनात एक महिला सिपाही से शारीरिक संबंध बनाए और उसकी अश्लील तस्वीरें खींच लीं. इसके बाद इंस्पेक्टर अंकित सिंह उस अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देने लगा और जान से मारने की धमकी दी.
जैसे ही सब इंस्पेक्टर अंकित सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया; वह लंबी छुट्टी लेकर फरार हो गया है. वहीं, अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि महिला सिपाही की शिकायत के आधार पर गौरीबाजार थाना क्षेत्र में आरोपी इंस्पेक्टर अंकित सिंह के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. साथ ही इंस्पेक्टर अंकित सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई के आदेश भी दिए गए हैं.