राष्‍ट्रीय

Lok Sabha Elections: अलीगंज में Yogi ने की कड़ी कटाक्ष, ‘समाजवादी माफिया समर्थक हैं, आज का चुनाव राम भक्त और राम विश्वासी के बीच है’

Etah: मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने अलीगंज के DAV इंटर कॉलेज मैदान में फर्रुखाबाद लोकसभा से BJP प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. बुलडोजर लेकर पहुंचे समर्थकों ने सभा स्थल पर करतब दिखाया. मुख्यमंत्री ने यहां विपक्ष पर तीखा हमला बोला. CM ने कहा कि किसानों की फसलें हड़प ली गईं. बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। SP सरकार अपराधियों को बचाने का काम करती है। पूर्व CM Kalyan Singh के निधन पर SP ने नहीं जताया शोक. जब माफिया मर गया तो हम घर पहुंच गए. ये माफिया के समर्थक हैं.

आज चुनाव राम भक्तों और राम गद्दारों के बीच है।

CM Yogi ने कहा कि पूरा चुनाव राम भक्तों और राम गद्दारों के बीच लड़ा गया है. CM ने कहा कि रामद्रोही कहते हैं कि राम पर आस्था नहीं, मंदिर बेकार हो गया. CM ने बुलडोजर का जिक्र करते हुए कहा कि हमने इसका आविष्कार गद्दारों के लिए किया है.

CM ने कहा कि आज अपराधी हाथों में तख्तियां लटकाकर जान की भीख मांगते हैं. CM ने कहा कि BJP ही सुरक्षा और सुशासन दे सकती है. Congress और SP का गठबंधन जेब काटने वाला गठबंधन है। आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है.

Rishikesh News: राफ्टिंग करते समय नदी में गिरने से युवक की मौत! जानें क्या थे हादसे के कारण
Rishikesh News: राफ्टिंग करते समय नदी में गिरने से युवक की मौत! जानें क्या थे हादसे के कारण

प्रोफेसर रामगोपाल पर तंज

CM Yogi Adityanath ने प्रोफेसर रामगोपाल यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें कैसा लगेगा. आतंकवादियों को बढ़ाओ. जिन आतंकवादियों ने मंदिरों और अदालतों पर हमला किया। सभी हमले 2004 से 07 के बीच हुए। 2012 में जब SP सरकार दोबारा आई तो सबसे पहला काम आतंकियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने का किया। राज्य की सुरक्षा और देश के सम्मान की कोई चिंता नहीं थी.

CM ने कहा कि सैफई परिवार की तीनों सीटों पर कल नतीजे आ गए हैं. कन्नौज की भी बारी आने वाली है. आज़मगढ़ में भी कमल खिलेगा. लोगों को विकास और सुरक्षा पर भरोसा है.

CM ने कहा कि आज एटा जिले में गरीबों की जमीन पर कब्जा नहीं है. अब UP में कांवर यात्रा शुरू हो गई है. कांवर यात्रा पर पुष्प वर्षा। अब कोई दंगे और कर्फ्यू नहीं हैं.

Nishikant Dubey की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विपक्षी दलों ने की कड़ी आलोचना
Nishikant Dubey की टिप्पणी पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, विपक्षी दलों ने की कड़ी आलोचना

Back to top button