हरियाणा

नगरखेडा पर होगा 80 फीट ऊंचा त्रिशूल स्थापित

सत्यखबर, निसिंग (साेहन पाैडिया)

कस्बे के नगरखेडा पर कमेटी सदस्यों की ओर से 80 फूट ऊंचा त्रिशूल स्थापित करवाया जाऐगा। जिसको लेकर तैयारी जोरों पर है। कमेटी सदस्यो की ओर से शुक्रवार को भूमिपूजन कर नींव खोदकर कार्य शुरू किया जाऐगा।  जय बाबा नगरखेडा कमेटी सदस्य कृष्ण दुध्याण व श्रवण कुमार ने बताया कि इसी माह नगरखेडा पर त्रिशूल स्थापित किया जाऐगा। जिसका वजन 115 क्विंटल से अधिक है। जबकि पाईपों का वजन इससे अलग हे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में यह पहला नगरखेडा है। जिसपर इतना ऊंचा त्रिशूल स्थापित होगा। जिसके उपलक्ष में कमेटी की ओर से भंडारे का आयोजन भी किया जाऐगा।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

 

Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे
Haryana News: ससुरालवालों की जिद और आरोपों से तंग आया डॉक्टर, अब पुलिस ढूंढ रही है उसे

Back to top button